1. बरसते बादल

  

 

★ इस पाठ से हम सुमित्रानंदन पंत के व्यक्तित्व एवं कृतित्व के बारे में जानेंगे। 

★ वर्षा के समय प्रकृति की सुंदरता जानेंगे।

★ वर्षा पेड़-पौधों, पशु-पक्षियों एवं मनुष्यों को किस प्रकार प्रभावित करती है, यह जानेंगे। 

★ पाठ में आए नए शब्द जानेंगे।

★ कविता की सौन्दर्यानुभूति प्राप्त करेंगे।